गंगौली/ गाज़ीपुर ! महाबीरी झंडा की गूंज पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ! जी हा हम आप को बताते चले की ये झंडा हर साल की भाती इस साल भी उठाया जाता है ! नन्दलाल राजभर ने बताया की ये महाबीरी झंडा और अनुमान जी की झांकी पुरे हिन्दू रीती रिवाज से मनाया जाता है ! गंगौली पक्षिम भटोला शिव मंदिर से प्रारम्भ होके मिडिल स्कुल के रास्ते प्रताप का पूरा गंगौली बाजार होते हुए सुनार टोली, माली टोली के रास्ते गंगौली चट्टी के शिव मंदिर पर सभी हनुमान भक्तो को पहल समिति द्वारा नास्ता पानी कराया जाता है ! फिर वहा से वापस मकबूल के दुकान के रास्ते पक्षिम भटोला के शिव मंदिर पर समापन किया जाता है ! वही देखा जाये तो कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी रामसजन नागर अपने मय हमराहियों के साथ कड़ी सुरक्षा के साथ गांव में महाबीरी झंडा के साथ साथ पुरे गांव में भ्रमड़ किया !
इस कार्यक्रम के आयोजक कृष्णा गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता ( साधु जी ) नन्दलाल राजभर उर्फ़ नन्दू भईया पूर्व प्रधान, अजीत यादव, पप्पू राजभर, दीपक वर्मा, अनिल माली, डाक्टर अजय कुशवाहा, सरीखा कुशवाहा पहल सेवा समिति के संथापक अमित प्रताप कुशवाहा, कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश गुप्ता, अच्छेला यादव, विजय कुशवाहा, संजय कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, आशिष दुबे सुनील यादव ग्राम वासी एवं क्षेत्र वासी मौजूद थे।
✍आशिष गुप्ता सहायक ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर
24 NEWS HD ( Wayda such ka )