बहादुरगंज /गाजीपुर। गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र में भाजपा जिला मंत्री कंचन गिरी ने सफाई कर्मियों के साथ मिलकर साफ-सफाई अभियान किया। नगर पंचायत बहादुरगंज के पास पुलिस चौकी और टाउन एरिया साफ करते हुए काफी उत्साहित और सक्रिय दिखी। कंचन गिरी ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के बारे में आस पास के लोगो को जागरूक किया !
बहादुरगंज पुलिस चौकी में महात्मा गाँधी और शास्त्री के चित्र पर कंचन गिरी साथ में चौकी प्रभारी बालवेंद्र कुमार ने माल्याणपन किया ! कंचन गिरी ने गांधी जी के बारे में भी बताया कि वह किसानों के मसीहा होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े महापुरुष भी थे। गिरी ने यह भी बताया कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ बहुत जरूरी है,बच्चों को बाहर निकालकर इस तरह के कार्यक्रम के लिए प्रेरित करना चाहिए !
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री कंचन गिरी, आशिष बरनवाल, हरीप्रकाश,अशोक कुमार, कालू जी, डॉ रामप्रवेश कन्नौजिया आदि लोग उपस्थित रहे !
✍आशिष गुप्ता सहायक ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर 24 NEWS HD (Wayda such ka)📲9415566834