संत विवेकानंद स्कूल में छात्रा छात्राओं ने रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया
करहल । आज संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के पब्लिक स्कूल, सैंट वी पी एस स्कूल एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ जे पी यादव ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी को क्रिएटिव होना चाहिए क्योंकि रचनात्मक होने से बच्चे का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है और उनके कार्य करने के प्रति एकाग्रता बढ़ती है एवं कल्पना शक्ति का भी विकास होता है। आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रंगोली हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है हम सभी त्योहारों पर अपने-अपने घरों पर रंगोली सजाते हैं और इस बार भी दिवाली के त्योहार पर सभी रंगोली सजाकर इको-फ्रेंडली दिवाली मनाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरिता सिंह ने सभी छात्र/छात्रों के द्वारा बनाई गई रंगोली की काफी सराहना की तथा सभी को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के जीवन में रंगोली की तरह हमेशा रंग भरे रहे तथा सभी का जीवन खुशहाल बना रहे प्राइमरी विंग में प्रथम स्थान नव्या, इंसा, पल्लवी, शौर्यल, साक्षी और रिया दूसरा स्थान आराध्या, खुशी, तनिष्का, अमृता तीसरा स्थान आराध्या, श्रृष्टि, ख़ुशी, ख़ुशबू, आयजा, मरियम, दिव्या,शिल्पी, प्रांशी जूनियर विंग में प्रथम स्थान तनिष्का, मानवी, योगिता,पारुल दूसरे स्थान पर रागिनी, ख़ुशी, कृतिका, सोनाक्षी, दिव्यांशी, दिव्या, वैष्णवी तीसरे स्थान पर तनुष्का, ख़ुशी, प्रिया, ख़ुशबू सीनियर विंग में प्रथम स्थान ऋतु, अंशिका, शिवानी, प्रियंका, साधना, खुशबू, रेखा दूसरा स्थान आस्था, वंशिखा, अनन्या, निधि, आशिका, दीपाली, प्रिया तीसरा स्थान पर लवली, नैना, राखी, गुंजन, अनामिका, रोशनी, निशू, शालिनी, शिवानी, मनप्रीत, गार्गी, लकी, रिया, शिप्रा, तृप्ति, आकांक्षा, प्रियांशी, सना आदि बच्चों ने स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सरिता यादव प्रधानाचार्य चन्द्रजीत सिंह कॉर्डिनेटर विजेंद्र कुमार एक्टिविटी इंचार्ज सीनियर विंग नजमा,सिमरन एक्टिविटी इंचार्ज प्राइमरी विंग सोनी, दीक्षा जैन सुधीर, सुरेंद्र, अलशिफा, मुस्कान,गज़ाला, रुचि, रिया, स्नेहा, रामनिवास, खुशी, आरती, मोहित, धर्मेंद्र, रीता, प्रफुल्ल, हरिशर आदि अध्यापक उपस्थित रहे।