Mon. Dec 23rd, 2024

रिंग रोड पर स्कूल बस का बड़ा हादसा, 12 विद्यार्थी घायल

By admin Nov 8, 2024

हर्षित अग्रवाल राजस्थान स्टेट हेड

कुचामन सिटी: कुचामन सिटी में आज सुबह कुचामन सिटी के रिंग रोड पर एक निजी स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई।इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय निवासियों ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। हादसे के बाद कुचामन पुलिस थाने के थानाधिकारी जगदीश मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को कुचामन जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां उनके उपचार के लिए चिकित्सक तैनात किए गए।

अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजनों के पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई और चीख पुकार का माहौल बन गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनका इलाज जारी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और बच्चों की स्थिति का जायजा लिया।थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है।कि बस के स्टेयरिंग रॉड में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई।इसके बाद थानाधिकारी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में परिवहन विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र में स्कूली बसों की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *