Sat. Apr 19th, 2025

वैश्य समाज के दो भाईयों की निर्मम हत्या से नाराज़ समाज व व्यापारियों ने निकाला मार्च

By admin Feb 22, 2025

देवरिया : जनपद के संयुक्त वैश्य समाज व संयुक्त व्यापारी समाज के तत्वावधान में – खुखुनदू थाना अंतर्गत बरवा उपाध्याय में हुए वैश्य समाज के दो भाईयों की जघन्य हत्याकांड को लेकर व विभिन्न मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन देने के लिए सुबह 10 बजे से देवरिया के टाउन हाल मे सभी वैश्य समाज के लोग व व्यापारी समाज के लोग एकत्रित हुए साथ मे पिड़ित परिवार के परिजन भी थे।

देवरिया के टाउनहाल से शांति पूर्ण तरीके से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुचें। कलेक्ट्रेट कचहरी मे एक संछिप्त श्रद्धांजली सभा भी किया गया व श्रद्धांजली अर्पित किया गया। उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित पाचँ सूत्रीय मांगपत्र को देवरिया के माननीय जिलाधिकारी को दिया गया।

इसके साथ ही पीड़ित परिवार के परिजनो ने अपनी असहनीय वेदना से माननीय जिलाधिकारी देवरिया को अवगत कराया साथ मांगपत्र को शीघ्र ही पुरा करने की प्रार्थना किया संछिप्त श्रद्धांजली सभा को सम्बोधित करते हुए – व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक मंटू बाबू जायसवाल ने कहा की बरवा उपाध्याय ( खुखुनदू ) मे घटित घटना अति दुखदायी है और घोर निंदनीय है सभ्य समाज मे इस प्रकार की जघन्य अपराध की कोई जगह नही है इस प्रकार का घृणित अपराध कोई भी करे- चाहे वह किसी धर्म, जाति, वर्ग, का हो वह घोर निंदनीय है वैश्य समाज व व्यापारी समाज की घोर निन्दा करता है तथा दोषियो पर प्रभावी कार्रवाई की मांग करता है ।हमारे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने पूर्व मे कई पिड़ित परिवारो को विभिन्न प्रकार का सहयोग कर चुके है इसी लिए देवरिया जनपद का वैश्य समाज व व्यापारी समाज माननीय मुख्यमंत्री जी से पिड़ित परिवार के लिए निम्नलिखित मागं करता है ।

मांग पत्र 1- पीड़ित परिवार के प्रत्येक मृतक के परिजनो को रूपया 1 करोड़ की धनराशि का सहयोग 2- पीड़ित परिवार के प्रत्येक मृतक के परिजनो को योग्यता अनुसार एक सरकारी नौकरी का सहयोग3- पिड़ित परिवार के प्रत्येक मृतक के परिजनो को शस्त्र का लाईसेंस 4- पीड़ित परिवारो के बच्चो के लिए शिक्षा की व्यवस्था 5- पीड़ित परिवार के लिए व गवाहो के सुरक्षा की पुरी व्यवस्था ।जनसेवक मंटू बाबू जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से सादर अनुरोध किया पीड़ित परिवार के लघु हित मे उपरोक्त मार्गो को पुरा करने की कृपा करें। इसी क्रम मे वैश्य समाज के संपूर्णानंद गुप्ता ने कहा बरवा उपाध्याय की घटना दुखद है और दिल को झकझोर देने वाली है इस संपूर्ण वैश्य समाज व व्यापारी समाज मर्माहत व दुखी है माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन है की पीड़ित परिवार के मार्गो को पुरा करें। आज के इस ज्ञापन सभा के संयोजक प्रिन्स जायसवाल (होटल रायल इन ) ने कहा इस पुरा वैश्य समाज काफी दुखी है और उत्तेजित भी है इस समय पिड़ित परिवार को संबल की आवश्यकता है और देवरिया जनपद का पुरा वैश्य समाज और व्यापारी समाज पुरे तन,मन,धन, के साथ पिड़ित परिवार के साथ खड़ा है । आज का ज्ञापन यात्रा – देवरिया के टाउनहाल से शुरू होकर – पैदल मार्च करते हुए- जिलाधिकारी कार्यालय तक गया और वहा पर जिलाधिकारी देवरिया के प्रतिनिधि के रूप मे सदर एस0 डी0 एम0 देवरिया को ज्ञापन सौंपा गया ।आज के इस ज्ञापन यात्रा व संछिप्त श्रद्धांजली सभा मे मुख्य रूप से- राजकुमार उर्फ राजू जायसवाल,आनन्द जायसवाल,श्रषिकेश जायसवाल, तारकेशवर गुप्ता, मोहन गुप्ता, सुजीत गुप्ता, विनय गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुरेन्द्र जायसवाल, रामचन्द्र, संजय वर्मा, संदीप वर्मा, विकास वर्मा, प्रिन्स गुप्ता, गिरिजेश गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, मोहन गुप्ता एडवोकेट, गनेश गुप्ता, समीर चौरसिया, अमन वर्मा, गोविंद चौरसिया, रामविलास, सुजीत मद्धेशिया, शुभम, विनोद गुप्ता, भरथ जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव, हरेन्द्र पाल धनगर,छोटे लाल गुप्ता,माखन विश्वकर्मा,दीपक मद्धेशिया,नेबुलाल गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, विरेन्द्र जायसवाल,चन्द्रशेखर शर्मा, अनुप कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, दीपक वर्मा, कुन्दन जायसवाल, भगवती नन्दन गुप्ता, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे साथ ही पीड़ित परिवार के सभी लोग भी उपस्थित थे ।

परमानंद दुबे ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

📱9984596485

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *