ब्रेकिंग
नकटहा इण्टर कालेज में प्रदेश स्तरीय रिजर्व पेपर हुआ लीक, रिजर्व पेपर पर हुआ परीक्षा
कुशीनगर। जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र के नकटहा स्थित इंटर कालेज में बोर्ड का रिजर्व पेपर हुआ आउट…. सूत्र
सूत्र बताते है कि परीक्षार्थियों में वितरण किया गया
रिजर्व पेपर, परीक्षार्थियों ने रिजर्व पेपर का दिया इम्तहान….
प्रदेश का रिजर्व पेपर हुआ नटकहा इंटर कालेज से आउट…. सूत्र शिक्षा माफिया, विभाग से मिलकर मामले को लगे है लीपापोती करने में…
जानकार बताते है कि जघन्य अपराध के श्रेणी मे आता है यह कृत…
केन्दाध्यक्ष पर एक करोड रुपये का जुर्माना, विधिक कार्रवाई और डीआईओएस के विरुद्ध निलंबन का प्राविधान …..
डीआईओएस बोले..
मामले की करायी जायेगी जांच, सत्यता पाये जाने पर दोषी किसी भी कीमत पर बक्शे नही जायेगे।

परमानंद दूबे ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश