Tue. Apr 22nd, 2025

योगी सरकार की 8 साल सेवा सुरक्षा और सुशासन रही बेमिसाल जय प्रकाश शाही

By admin Mar 26, 2025


डुमरी स्वागीपट्टी घाट पर जल्द बनेगा पक्का पुल हाटा विधायक मोहन वर्मा

योगी मोदी डबल इंजन की सरकार में जनता खुशहाल सुधीर राव

कुशीनगर जनपद के हाटा के ब्लॉक परिसर में आयोजित योगी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा रहे जहां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव एवं विकास खण्ड अधिकारी ने बुके एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन वंदन किया । इस अवसर पर विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां बेमिसाल है जिसका सीधा लाभ आम जनता, गरीबों दलितों पिछड़ों को मिल रहा है आज हाटा में नए बस अड्डे का निर्माण, प्रमुख मंदिरों का सुंदरीकरण जीर्णोद्धार हेतिमपुर मुक्तिधाम स्थल का निर्माण, कई प्रमुख सड़कों का निर्माण, नए पुल,फ्लाई ओवर,आवास जैसे विकास का कार्य हाटा में लाने का काम हमने किया। कार्यक्रम के दौरान मोहन वर्मा ने कहा जल्द ही डुमरी स्वागीपट्टी घाट पर पक्का पुल का निर्माण होगा। आगे अपने सम्बोधन में कहा कि आज विभिन्न योजनाओं का लाभ जैसे आवास, पेंशन, शौचालय, किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, सड़क, बिजली, शिक्षा, आयुष्मान कार्ड, पेयजल, सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, बाल विकास पुष्टाहार योजना, पोलियो उन्मूलन टीकाकरण योजना अनेक महत्वकांक्षी योजना का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने आम जनता को बता रही है कौन सा काम इन आठ सालों में योगी सरकार ने किया है। आज योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार में आम जनता खुशहाल है हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है ।योगी मोदी की सरकार के द्वारा जिले में विकास की गति को बढ़ाने का काम किया है जैसे मेडिकल कॉलेज, इंटर नेशनल कुशीनगर एयर पोर्ट, कृषि विश्व विद्यायल, अनेक मूलभूत सुविधाएं आम आदमी तक किसी सरकार ने देने का कार्य किया है तो वह है योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार ने किया है।ब्लाक परिसर में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और गोद भराई का कार्य भी किया ।संचालन सुकरौली मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह ने किया।इस दौरान दौरान भाजपा नेता रामवचन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शाही, खंड विकास अधिकारी हरिश चन्द्र कौशिक, ज्वाइंट विडियो कमलेश सिंह, एडीओ पंचायत उषा कुशवाहा, कर्मचारी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रत्ना पांडेय आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा सिंह, मंजूलता सिंह, रिंकू सिंह,कृष्णावती,सुधा प्रजाति, सिंधू सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व भाजपा पदाधिकारी के साथ साथ समस्त ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाददाता अजय कुमार पांडेय कुशीनगर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *