Sun. Apr 27th, 2025

लेखपाल व ग्राम प्रधान की तानाशाही।

By admin Apr 8, 2025

जनपद प्रतापगढ़ ।
ग्राम सभा नखरेहा पनिगो।
विकास खंड कालाकांकर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्रीय लेखपाल शिवेंद्र उपाध्याय वा ग्राम प्रधान पप्पू चूड़ीहार की मिली भगत से ग्राम सभा के तालाब की जमीन पर माता प्रसाद सरोज सोनू सरोज नीरज हरिकेश अनूप सरोज द्वारा तलाब की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है ।

जीसका गाटा संख्या है 1952 है वहीं हम आपको बताते चलें कि एक तरफ भाजपा सरकार का कहना है कि सरकारी जमीन खाली कराई जाय वही हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान के मिलि भगत से अवैध कब्जा कराया जा रहा है वहीं लेखपाल शिवेंद्र उपाध्याय व ग्राम प्रधान पप्पू चूड़ीहार को नहीं है शासन प्रशासन का कोई डर नहीं मानते हैं माननीय मुख्यमंत्री जी आदित्य योगी नाथ का आदेश।।

@ रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़

@हिन्दी राष्ट्रीय दैनिक अवधदूत समाचार पत्र विशेष संवाददाता रणजीत सिंह जनपद प्रतापगढ़

न्यूज़ हेडलाइंस प्रतापगढ़ जिला क्राइम रिपोर्टर
जनपद प्रतापगढ़ ।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *