Mon. Dec 23rd, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 21 अप्रैल से शुरू

By admin Apr 18, 2024

गोरखपुर, 18 अप्रैल, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन जोधपुर से 21 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा मऊ से 23 अप्रैल से 02 जुलाई,2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 11 फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा।04815 जोधपुर-मऊ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवारको जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेडता रोड से19.05 बजे, रेन से 19.42 बजे, डेगाना जं. से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे, कुचामन सिटी से20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.50 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.00 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे तथा शाहगंज से 21.00बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आजमगढ़ से 22.15 बजे तथा मोहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकरमऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 04816 मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 02 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आजमगढ़ से05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे,लखनऊ से 12.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.22 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधीनगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से04.00 बजे, नावा सिटी से 04.31 बजे, कुचामन सिटी से 04.49 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.48 बजे, पीपाड़ रोड से 07.10बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी।इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणीके 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।(पंकज कुमार सिंह) मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी.

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *