Fri. Apr 18th, 2025

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, जमकर लगे जयकारे |

By admin Apr 12, 2025

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर हनुमान जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बाबूगंज सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर श्री मौनी महाराज जी द्वारा अमेठी के देवीपाटन से अपने हजारों भक्तों की उपस्थिति में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा, इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में हनुमान भक्त हुए शामिल, वही श्री राम के नारों से गुंजा अमेठी कस्बा शोभायात्रा की शुरुआत अमेठी कस्बे में स्थित देवी पाटन मंदिर से होते हुए,

अमृत कुंड वासिनी मां कालिकन धाम में पूजा अर्चना की इसके पश्चात शीतला गंज हनुमान मंदिर तक पहुंचीं , जहां हनुमान जी के दर्शन के बाद श्री मौनी महाराज जी ने हनुमान जी के मंदिर में सौन्दर्यीकरण करवाये जाने की बात कही यदि अगले हनुमान जन्मोत्सव तक सौन्दर्यीकरण नहीं कराया गया l तो मैं यहां दोबारा नहीं आऊंगा l

हनुमान मंदिर शीतला गंज में पानी की व्यवस्था को देखते हुए नाखुश रहे श्री मौनी महाराज जी l प्रधान जी द्वारा नल एवं पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे हनुमान भक्त हो रहे हैं परेशान l अपने सैकड़ो भक्तों के साथ अमेठी कस्बे में करेंगे वापसी,

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात, अमेठी कस्बे के देवीपाटन मंदिर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा, वही पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने बताया कि आज हनुमान जन्मोत्सव का भव्य पर्व है, इसे हम सनातनियों को बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए और हर घर में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, जिससे हमारे सनातनी भाई जागरूक हो सके और अपनी सनातनी परंपरा को पहचाने।

अमेठी से ब्यूरो चीफ प्रदीप सिंह की रिपोर्ट

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *