
करहल: संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रतीक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती ग्राम नहरी, ग्राम पंचायत सहन एवं सेक्टर सहन में समाजवादी पार्टी के आवाहन पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बाबा साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान श्री सोवरन सिंह की अगुवाई में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शैलेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए डॉ. अंबेडकर के योगदान को विस्तार से रेखांकित किया।

सभी वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया और देश को एक ऐसा संविधान दिया, जिसमें सभी को समान अधिकार, सम्मान और न्याय की गारंटी दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश को बाबा साहब के विचारों और उनके दिखाए मार्ग की और अधिक आवश्यकता है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब के विचारों को जमीन तक पहुंचाने और समाज में समानता स्थापित करने के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर गांव के बच्चों ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित गीत और भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, युवा वर्ग, महिलाएं और बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे। जय भीम, संविधान जिंदाबाद और बाबा साहब अमर रहें के नारों से माहौल गूंज उठा।
अंत में सभी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के समस्त सदस्यों व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।