
तहसील गौरीगंज प्रशासन के नेतृत्व में जिला एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन अमेठी के सहयोग से वृद्ध जनों को दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर भेजा गया।
वृद्धाश्रम गौरीगंज से जिलाधिकारी ने बस को दिखाई हरी झंडी।

जिलाधिकारी ने फूल देकर वृद्ध जनों का किया स्वागत, सकुशल यात्रा के लिए दी शुभकामनाएं।

अमेठी। आज तहसील गौरीगंज प्रशासन के नेतृत्व में तथा जिला एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन अमेठी के सहयोग से वृद्धाश्रम गौरीगंज के वृद्धजनों को दो दिवसीय धार्मिक यात्रा हेतु जनपद प्रतापगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों (श्री कृपालु धाम मनगढ़, शीतला देवी धाम, घुइसरनाथ धाम) के दर्शन कराने हेतु बस द्वारा भेजा गया। बस को जिलाधिकारी निशा अनंत ने वृद्धाश्रम गौरीगंज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वृद्ध जनों का फूल देकर स्वागत किया एवं सकुशल यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी को अपने मध्य पाकर वृद्ध जनों के चेहरे खिल उठे सभी वृद्ध जनों ने जिलाधिकारी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को वृद्ध जनों को सकुशल दर्शन कराने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी वृद्धजन को परेशानी न होने पाए, खान-पान की वस्तुओं के साथ ही आवश्यक दवाओं को भी साथ में रखें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नलिन राज, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद शुक्ला, महामंत्री शैलेश कुमार शुक्ला, रविंद्र प्रताप द्विवेदी, महेश चंद्र शुक्ला, सेंट्रल बार एसोसिएशन के संस्थापक सूर्या त्रिपाठी, अध्यक्ष गिरीश कुमार यादव सहित अन्य अधिवक्ता गण, अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अमेठी से ब्यूरो चीफ प्रदीप सिंह