Sat. Dec 21st, 2024

स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली तहसीलदार ने दिखाई हरी झंडी

By admin May 4, 2024
oplus_2
oplus_2

करहल। शनिवार को संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वीप कार्यक्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा चार्ट,स्लोगन प्रतियोगिता एवम साइकिल रैली निकाली गई । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में पधारे करहल तहसीलदार आनंद सिंह एवं करहल कोतवाल ललित भाटी का विद्यालय प्रबन्धक सरिता सिंह ने बुके भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री आनंद सिंह ने बच्चों को मतदाता शपथ दिलाई।

oplus_2

उसके उपरांत तहसीलदार करहल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश का भविष्य हैं अतः आप सभी की यह जिम्मेदारी है कि अपने घर परिवार, पास पड़ोस, रिश्तेदार आदि सभी को दिनांक 07 मई प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक वोट देने के लिए प्रेरित करें ।

oplus_2

इंस्पेक्टर करहल ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रहेगी इसलिए सभी मतदाता निडर होकर बूथ पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें । उसके पहले प्रातः प्रार्थना स्थल पर विद्यालय निदेशक डॉ. जे.पी.यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लोकतंत्र में हम अपने वोट की ताकत से 5 वर्ष के लिए सड़क, सुरक्षा, न्याय,शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा , बिजली,पानी आदि के लिए अपनी सरकार का चुनाव करते हैं अतः सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ।हम निर्भीक होकर जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आवश्यक रूप से लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट के द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चहिए।इसके उपरांत विद्यालय की अध्यापिका नजमा सैयद द्वारा तैयार “जागो मतदाता जागो” नामक नाटक एवम मतदाता जागरूकता गीत छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया‌।

oplus_2


इसके उपरांत विद्यालय से छात्र छात्राओं की साइकिल रैली को मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में विभिन्न स्लोगन – मेरा वोट मेरा भविष्य, पहले मतदान फिर जलपान, घर – घर में संदेश दो वोट दो – वोट दो , वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जन -जन को चेताना है मतदाता को जगाना है आदि जोशीले नारे लगाते हुए रैली मोहल्ला भटेला, तपा के नगरिया, बाग वृंदावन, मोहल्ला काजी, नगर पंचायत कार्यालय, तहसील, सी. एच. सी., सुभाष गेट, सब्जी मंडी, किशनी चौराहा, सिरसागंज रोड, बाई पास होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुई।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव, सोहित, सुधीर,बृजेन्द्र, धर्मेंद्र, प्रवीण, रजत, प्रभात, हरिशर, अखिलेश, नंदकिशोर , नजमा, सिमरन, सुरेंद्र, सोनी ,विनय, विश्वनाथ प्रताप, महावीर, शिवनेश,अंशुल, बलराम, मोहित, सत्यराम, गजाला, आरती, सिम्मी, अर्चना, राधा, आदि अध्यापकगण मौजूद रहे ।

सायमुल हसन संपादक

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *