Mon. Dec 23rd, 2024

सीएम सिटी के वीआईपी मोहल्ले का हुआ बुरा हाल

By admin May 8, 2024

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर के वीआईपी मोहल्ला सिविल लाइंस द्वितीय मोहल्ला का हाल बुरा हो गया है यहां बिन बरसात के ही सड़कों पर पानी जमा रहता है। यही स्थिति पूरे मोहल्ले में व्याप्त है। आपको बता दें कि सिविल लाइंस द्वितीय वार्ड संख्या 72 के मोहल्ला कालेपुर में जगत राम सूरी के मकान के बगल गली में आयुष्मान केंद्र के पास सड़क पर पानी जमा हुआ है। ना तो नाली का निर्माण हो रहा है और न तो सड़क का ही निर्माण हो पा रहा है। सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार केवल खाना पूर्ति करके काम की शुरुआत कर दिए है उसके बाद से वह मोहल्ले में नजर नहीं आ रहे है। इस मोहल्ले की हालत आज बरसों से ऐसी ही दयनीय बनी हुई है। गोरखपुर के इस वीआईपी मोहल्ले में आज तक पानी की निकासी का कोई भी पुख्ता व्यवस्था नहीं हुआ है।

इस मोहल्ले में भारतीय जनता पार्टी के पांच बार से पार्षद रहे देवेंद्र गौड़ पिंटू हमेशा इस गली को अनदेखा करते रहे हैं आज तो हद यह हो गई कि घर से लोग बाहर निकले तो देखें सड़क पर पूरा पानी जमा हुआ है इसके बाद मोहल्ले वालों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तब जाकर स्थानीय पार्षद ने पानी का निकासी एक खाली प्लाट में कराया। गोलागोपालपुर तिराहे के आगे रामजानकी मार्ग के बगल में निर्मित नाले के गड्ढे में गिरी क्रेटा कार।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *