मात्र दो दिन बचे हुए हैं अंतिम तारीख में
लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की साइट ना चलने से आधे अधूरे पड़े छात्रवृत्ति फॉर्म पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति पाने के लिए गत वर्ष के छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका दिया गया है सरकार द्वारा 24 जुलाई साइड की अंतिम तारीख है। आज की स्थिति में स्कॉलरशिप की साइट चल नहीं रही है। जिस प्रकार सरकार ने नोटिफिकेशन निकाला था उसके ठीक विपरीत साइट की प्रक्रिया हो रही है। बताते चलें जब छात्राओं ने छात्रवृत्ति के फार्म भरवाए थे तब एनपीसीआई के चलते फॉर्म अपूर्ण रह गए थे क्योंकि बैंकों द्वारा एनपीसीआई नहीं कराई गई जिससे छात्राओं के फॉर्म अधूरे रह गए।
जिन छात्रों के एनपीसीआई ना होने से आराम भी सबमिट नहीं हो पाए थे उनको भी सरकार ने एक मौका दे दिया है लेकिन समाज कल्याण विभाग की स्कॉलर साइड में ऑप्शन केवल कलेक्शन का आ रहा है लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं लिखा है केवल कलेक्शन होगा लेकिन विभाग की वजह से लाखों छात्राओं का वजीफा नहीं आ पाएगा। बीए में पढ़ने वाली छात्रा चांदनी का कहना है उत्तर प्रदेश सरकार छात्रवृत्ति देना ही नहीं चाहती है। बैंक द्वारा एनपीसीआई न करने पर मेरा छात्रवृत्ति फॉर्म अधूरा रह गया था इसलिए महाविद्यालय द्वारा सबमिट नहीं हो पाया सरकार ने एक मौका हमको फिर दिया लेकिन सरकार ऐसे छात्र-छात्राओं को वजीफा नहीं देना चाहती जिनका एनपीसीआई पूरा नहीं हुआ था।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ