मानक के अनुरूप पूर्ण कराकर ही स्कूली वाहन से बच्चों को लाया जाए स्कूल जिलाधिकारी
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मानक विहीन स्कूली वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस के साथ परिवहन विभाग को अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जो स्कूल प्रबंधक अपने बसों का समय से फिटनेस नहीं करा रहे हैं उन स्कूल बसों के पंजीयन के निलंबन एवं निरस्त करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, सभी विद्यालयों में सड़क यातायात जागरूकता एवं यातायात व्यवस्था हेतु एक नोडल टीचर नामित किए जाने तथा वाहन में बालिका विद्यार्थी होने की दशा में ड्राइवर के अतिरिक्त परिचर के रूप में महिला टीचर/परिचर की उपस्थिति अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि स्कूली वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग से एवं चरित्र सत्यापन का कार्य पुलिस विभाग से अनिवार्य रूप से विद्यालय प्रबंधन पूर्ण कराएं, निर्धारित क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं का परिवहन स्कूली वाहन में कदापि ना किया जाए ऐसा पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही की जाए, स्कूल प्रबंधन प्रत्येक बस का एक रूट चार्ट बनाएं जिसमें बच्चों को बैठाने एवं उतारने का स्थान नियत किया जाए जिसकी जानकारी प्रबंधक द्वारा अनिवार्य रूप से अभिभावक को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में उपस्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की स्कूल गेट के दोनों और सड़क पर रंबल स्ट्रिप व स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं जिससे कि विद्यालय से निकलने वाले छात्र-छात्राओं को तेज गति से आ रहे वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के अपने बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए किसी भी दशा में स्कूटी/बाइक ना प्रदान करें मोटर वाहन अधिनियम में ऐसा करने पर अभिभावक को जिम्मेदार मानते हुए दंडनीय अपराध माना गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूली वाहन में छात्रों के परिवहन संबंधी अभिभावक द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने हेतु बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अमेठी के मोबाइल नंबर 8005441008 पर की जा सकती है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सर्वेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शैलेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी तथा 25 मुख्य विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी