गोरखपुर : जनपद के थाना झंगहा के गोबडोर चौकी पर हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल सोनकर दीवान के पद पर तैनात थे उनकी ड्यूटी नए साल में दिनांक 1.1 .2025 में रात को गोबडोर चौक पर ड्यूटी लगी थी ड्यूटी से थाने आते समय बेलही मोड पर हादसा का शिकार हो गए जिसमें उनकी मृत्यु हो गई मृतक कन्हैया लाल सोनकर बनारस जिला के राजा तालाब कस्बा कचनार के रहने वाले थे उनके पिता का नाम प्यारेलाल सोनकर है उनके घर वालों को मृत्यु की सूचना पहुंचा दी गई है पुलिस विभाग आगे की कार्रवाई हादसे की जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है।
राजेंद्र पांडेय ब्यूरो चीफ गोरखपुर