Tue. Jan 7th, 2025

जिलाधिकारी ने आज विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

By admin Jan 5, 2025

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज जनपद में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सीएचसी अमेठी परिसर में बन रहे ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान भवन का कार्य पूर्ण पाया गया, किंतु छिटपुट कार्य चलते पाए गए जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित निर्माण इकाई को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच लें, उनमें लगने वाले समस्त सामान/उपकरण मानक के अनुरूप हो। जिलाधिकारी ने निर्माण इकाई को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी टाइल्स व लाइट खराब है उन्हें शीघ्र बदलवाया जाए तथा सिंक/वॉश बेसिन के लीकेज को ठीक कराने को कहा तथा साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने को निर्देशित किया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में प्रोजेक्ट अलंकरण के तहत कराए जा रहे अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्य बंद पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र निर्माण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व निर्माण इकाई को दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य जीजीआईसी को कॉलेज परिसर में साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बाहापुर में निर्माणाधीन एएनएम सेंटर तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह प्राचार्य जीजीआईसी अमेठी, निर्माण इकाई के अधिशासी अभियंता हरिओम मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *