गोरखपुर । तहसील चौरी चौरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील सभागार में महिलाओं के कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न विषय पर विधिक जागरूकता साक्षरता साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतीत जिला न्यायाधीश गोरखपुर तेज प्रताप तिवारी ने कहा कानून का उद्देश्य है आम लोगों को न्याय मिले श्री तिवारी ने आगे यह भी कहा कि चोरी चोरा की धरती क्रांतिकारी धरती है उक्त धरती के गौरव को याद रखना होगा उक्त धरती पर माता बहनों अपने अधिकार के बारे में जागरूक हो सके कानून में महिलाओं को ज्यादा अधिकार मिला है महिलाओं को कार्य स्थान पर लैंगिक उत्पीड़न से महिलाओं को संरक्षण के लिए जानकारी देते हुए कहा कि देश में कार्य स्थल पर महिलाओं का जॉन उत्पीड़न रोकने के लिए 2013 में कानून पास हुआ है इस पोस्ट एक्ट प्रिपरेशन ऑफ़ सेक्स यूल है मिंट कहां कहां जाता है इतना ही नहीं किसी प्राइवेट सेक्टर सरकारी या गैर सरकारी संस्थान जिसमें महिलाएं कार्य करते हैं उसमें महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न परिवारों के निवारण के लिए समिति बनाई गई है उक्त समितियां के तहत जो पीड़ित महिलाएं होंगी सूचना समिति को देंगे उक्त कार्यवाही होगी उक्त समेत दो प्रकार की होगी एक अतिरिक्त समेत वह एक वॉइस समेत मुख्य न्यायाधीश यूजेस श्रीवास्तव ने उक्त सिविल में महिलाओं के कानून के अधिकारों के बारे में जागरूक किया अपर जनपद न्यायाधीश विकास सिंह ने महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन अवनीश मणि त्रिपाठी एडवोकेट ने की कार्यक्रम के बाद जिला जज ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित पौधरोपण का कार्यक्रम तहसील चौरी चौरा परिसर में किया अवसर पर प्रकरण अधिकारी प्रशांत वर्मा तहसीलदार निषाद श्रीवास्तव सीईओ अनुराग सिंह पुलिस तहसील अध्यक्ष रामप्यारे यादव एडवोकेट रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शिवेंद्र विक्रम सिंह डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी सचिव विशाल नायब तहसीलदार संजय विवेचक जायसवाल।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर