Fri. Dec 20th, 2024

प्रबंध निदेशक के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा विद्युत विभाग

By admin Jul 31, 2024

गोरखपुर : चौरी चौरा में विद्युत की आपूर्ति बाधित 31 जुलाई को लगभग 8:00 बजे सुबह से ही चौरी चौरा में विद्युत की आपूर्ति नहीं हुई कारण की ट्रांसफार्मर प्रत्येक दिन जलता हुआ ही दिखाई देता है आखिरकार कैसा ट्रांसफार्मर है जो दिन प्रतिदिन जलता है 6 घंटे 8 घंटे विद्युत बाधित रहता है क्या इसका कोई जिम्मेदार व्यक्ति है जो जिम्मेदार व्यक्ति है तो ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल रूप से ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई करें तथा ट्रांसफार्मर लगाने की व्यवस्था किया जाए एवं नंगे तार को हटाकर अच्छे तार को लगाया जाए जिससे नंगे तार दिखाई ना दें यह भी है कि ग्रामीण अंचलों में बस पर विद्युत तार ले जाकर घर में लगाया गया है तथा सड़क पर भी देखने को मिल रहा है यह हाल है चोरी चोरा तहसील की कोई सुनने वाला नहीं है जय सुनता तो ग्रामीणों की है तू दशा नहीं होती विचार करने की जरूरत है शासन प्रशासन अपना ध्यान इस तरफ अवश्य दें।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *