ब्रेकिंग न्यूज़
अमेठी
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर साँप के काटने से युवक हुआ घायल रविवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सरैया बड़गांव निवासी अनिकेत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह को एक जहरीला सांप ने डस लिया। अनिकेत सिंह धान के खेतों में आवारा पशु चर रहे थे। उसी को भगाने के लिए अनिकेत धान के खेतों में घुस गया।

उसी बीच एक सांप अनिकेत के बांए पैर में डंस लिया। परिजनों को जानकारी मिली तो निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाए जहां पर ईलाज चल रहा है।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट