ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से
रामगढ़ में लगी सांसद चौपाल शुक्रवार को अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने क्षेत्र के ग्राम सभा रामगढ़ निवासी राजेंद्र बहादुर सिंह (आर बी सिंह) के आवास पर चौपाल लगाई।
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर रामगढ़ में लगी सांसद चौपाल शुक्रवार को अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने क्षेत्र के ग्रामसभा रामगढ़ निवासी राजेंद्र बहादुर सिंह (आर बी सिंह) के आवास पर चौपाल लगाई । चौपाल में पहुंचने पर आर बी सिंह सहित कई लोगों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।चौपाल मे जनसमस्याओं पर चर्चा की गई।
सांसद ने बताया कि क्षेत्र में हमारा लगाकर आना जाना रहेगा और अपने कार्यकाल में जनसमस्या का निवारण कर समस्या का समाधान करेंगे। आर बी सिंह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का पूरा सहयोग किए थे और रामगढ़ के तीन में दो बूथ कांग्रेस पार्टी की झोली में डाला गया था। आर बी सिंह ने बताया कि अमेठी सांसद का दौरा जन सम्पर्क के साथ साथ जनसमस्या निवारण का रहता है यही कारण है कि सांसद बनने के बाद आज पहली बार हमारे आवास पर सांसद चौपाल लगाई गई।
जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो समस्या का निवारण होने की उम्मीद है। सांसद चौपाल में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह, समर बहादुर सिंह, आलोक सिंह, सत्यम सिंह, राम दयाल पूर्व प्रधान गड़ेरी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी