करहल । ब्रह्माजी के पुत्र भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही धूम – धाम से मनाई गई । ये विश्व के पहले शिल्पकार थे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. जे. पी. यादव ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर तिलक करके माल्यार्पण किया । उन्होंने विद्यालय में उपस्थित समस्त स्टाफ को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम शिल्पी, वास्तुकार एवम् अभियंता थे, इनके ही द्वारा भगवान श्री कृष्ण की द्वारिकापुरी व सोने की लंका का निर्माण किया गया था। इन्हे सृजन का देवता भी कहा गया है। इन्होंने देवताओं के लिए हथियार एवम् रथों का भी निर्माण किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रजीत यादव, बृजेंद्र, सुधीर, धर्मेन्द्र, नजमा, सोनी, सुरेंद्र, खुशी, गजाला, मोहित, विनय एवम् शिवकुमार, विक्रम,आकाश, रूपेश, राजीव आदि कारीगर उपस्थित रहे ।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
7300507250