करहल : पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने करहल विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में पहुंच कर जनता का हाल जाना। ग्राम जौराई में दुर्घटनाओं में घायल हुए सुखवीर सिंह पूर्व प्रधान, राजेंद्र सिंह, कमलेश, धीरपाल, रेखा तथा मृतक राजू पुत्र रामाधार व राजू पुत्र गोपी लाल के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं एवं दुःख व्यक्त किया तथा घायलों के स्वस्थ होने की कामना की।
गांव घुसूपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य यादव ने फूल माला पहन कर स्वागत किया। समाजवादी पार्टी उपचुनाव को लेकर बेहद गंभीर है सपा की तरफ से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव प्रत्याशी होंगे। मात्र घोषणा बाकी है।
इस मौके पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाजपा ने सपा के लोगों को परेशान किया है विधानसभा उपचुनाव में भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी को जिताएगी।
सायमुल हसन संपादक
7300507250