भगत सिंह की देशभक्ति और बलिदान पर विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित
करहल। नगर के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सेंट वीपीएस स्कूल में आजादी के महानायक और क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. जेपी यादव ने बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह ने देश की खातिर अपने जीवन का बलिदान दिया और खुशी-खुशी फांसी का फंदा चूमा। उनके शहादत ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया और स्वतंत्रता संग्राम को नया बल दिया।डॉ. यादव ने कहा कि भगत सिंह ने युवावस्था में ही आजादी के आंदोलन में कूद कर अपने साहस और समर्पण से लाखों युवाओं को प्रेरित किया। उनकी शहादत के बाद देश के नवयुवकों में देशभक्ति की लहर फैल गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह, प्रधानाचार्य सोहित कुमार और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भगत सिंह के जीवन पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने भगत सिंह की शहादत को याद करते हुए उनके देशप्रेम और बलिदान से प्रेरणा लेने की बात कही।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ