Fri. Dec 20th, 2024

14 वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता

By admin Sep 29, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रेस विज्ञप्ति

बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ मिशन के अन्तर्गत मनाये जा रहे ’स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ के अंतर्गत कार्मिक विभाग के तत्वावधान में मैत्री सामुदायिक केन्द्र, इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव द्वारा द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सांस्कृतिक टीम द्वारा वैश्नव जन व समूह गीत, स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा सामुहिक नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक, ई.एन.एच.एम. विभाग द्वारा तैयार की गई शैक्षणिक लघु फिल्म इत्यादि की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित स्कूलों में आयोजित स्वच्छता विषयक निबंध, पेंटिंग तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बनायी गयी उत्कृष्ट कलाकृतियों को भी लघु फिल्म के रुप में बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया।मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान नरवो, इज्जतनगर द्वारा संचालित स्कूलों में आयोजित स्वच्छता विषयक निबंध, पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर विकसित किये गये इक्को पार्क में वन्य जीव स्पर्श देने के निमित्त रेलवे के निराकृत सामग्री से याँत्रिक कारखाना, इज्जतनगर के प्रशिक्षु टीम में सीनियर इंस्ट्रक्टर शिव कुमार, अमित कुमार, प्रियांशु दीप, योगेश सिंह राणा और आई.टी.आई. के अप्रेंटिसों द्वारा बनाये गये टाईटेनोसोरस, मोर तथा ट्राईसेराटाॅप को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया।गीतांजली जुनियर हाई स्कूल, रोड संख्या 4 के पुरस्कृत बच्चे ग्रुप-ए में स्वच्छता से संबंधित ड्राइंग में कक्षा 5 की अलसिफा ने प्रथम, पूर्णिमा ने द्वितीय तथा शुभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 5 के शुभ ने प्रथम, उन्नति ने द्वितीय तथा कक्षा 4 के हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर में कक्षा 4 के अरव ने प्रथम, कक्षा 1 के पवित्रा शान्ति ने द्वितीय तथा कक्षा 3 के नील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप-बी में ड्राइंग में कक्षा 7 के अंश कुमार ने प्रथम, कक्षा 6 के प्रज्ञा ने द्वितीय तथा कक्षा 7 के आयशा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 7 के अंश कुमार ने प्रथम, कक्षा 6 के रिशु मिश्रा व पवन ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 6 की प्रज्ञा ने प्रथम तथा कक्षा 7 के अंश कुमार व आकाश ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, आॅफिस काॅलोनी के ग्रुप-ए में पुरस्कृत बच्चे ड्राइंग में कक्षा 4 के अनन्त ने प्रथम तथा कक्षा 3 के साक्षी व यशिता ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 3 के यशिता व देवराज ने प्रथम एवं द्वितीय तथा कक्षा 5 के आयुश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 4 के साक्षी ने प्रथम तथा कक्षा 3 के अनन्त व देवराज ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-बी के ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा 8 के प्रियांशु, अदिति एवं इशिका ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 7 के बिट्टु कुमार ने प्रथम तथा कक्षा 8 के अदिति व गरिमा चैहान ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 8 के अदिति, अंजली एवं मंतशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सभी प्रतिभागिताओं में बच्चों के बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने पर हार्दिक बधाई देने के साथ-साथ आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार प्रतिभार कर अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रत्नेश कुमार सिहं, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) श्री शुभम कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह ने किया।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *