रामलक्षन (देवरिया) जनसमस्याओं को लेकर भारतीय सर्वजन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 18 सूत्री मांगों को लेकर जिले के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के राम लक्ष्मण चौराहा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सभा नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने मांगों को पूरा करने के लिए भरी हुंकार आंदोलनकारी ने रामलक्षन शिव मंदिर प्रांगण में एसडीएम रुद्रपुर के प्रतिनिधि तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।बताते चलें फोटो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गौरी बाजार से राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद का रामलक्षन चौराहा से शिव मंदिर पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर नारेबाजी की तत्पश्चात प्रांगण में नये कार्यकर्ताओं का शपथ ग्रहण कराया तथा पार्टी में जिम्मेदारियां सौंपी गई।
तत्पश्चात पार्टी विभिन्न मुद्दों पर सभा का शुरुआत हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा वन इलेक्शन शिर्षक चुनाव कार्ययोजना सभी पूर्व से वर्तमान में सदनो पर लागू है ऐसे में दूसरी नई चुनाव प्रक्रिया लाना किसी भी दशा में सही वह सफल नहीं दिख रहा है, नई चुनाव प्रक्रिया लाकर भाजपा नेतृत्व केंद्र सरकार लोकतंत्र को बहुत ही कमजोर करने की साजिश कर रही है, जो किसी भी स्थिति में सही नहीं है, जजों की नियुक्ति में और पारदर्शिता हो इसके लिए कॉलेजियम व्यवस्था को खत्म कर (राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग) का गठन किया जाए तथा जजों की नियुक्ति में भी आरक्षण लागू हो तथा रिक्त पदों का आवेदन मांगा जाए, लोकसभा विधानसभा तथा विधान परिषद में सभी जातियों का आरक्षण कोटा आवंटित किया जाए तथा नामांकन शुल्क में चुनाव नामांकन शुल्क में 50% कम किया जाए, शैक्षिक आर्थिक सामाजिक राजनीतिक रूप से दबी जातियां केवट, मल्लाह, निषाद, प्रजापति, कहार, कश्यप, कुम्हार, बिंद, धीवर, बाथम, माझी, मछुआ, तुरहा सहित 17 जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए तथा आरक्षण कोटा को बढ़ाया जाए, उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के प्रभारी ई. रंजीत कुमार निषाद ने कहा कि जिले में जरूरतमंदों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए आवेदक को नये शस्त्र लाइसेंस जारी करने की कारवाई तेजी लाई जाए, रामलक्षन आयुर्वेद व होम्योपैथिक कॉलेज का नवनिर्माण का स्थापित किया जाए, प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं से लिए जाने वाले फिक्स चार्ज को समाप्त किया जाए तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट विद्युत फ्री प्रत्येक माह दिया जाए, पूर्वांचल राज्य घोषित किया जाए तथा राजधानी मुख्यालय देवरिया गोरखपुर के मध्य बनाया जाए, केवीसीएल (कल्पतरु ग्रुप कंपनी) पीएसीएल पीजीएफ व फेनामिल कंपनी सहित आदि सभी फाइनेंस कंपनियों का जमाधन राशि को केंद्र सरकार शीघ्र भुगतान करें, जिला देवरिया व जिला गोरखपुर को जोड़ने वाला राप्ती नदी पर पीपा पुल को हटाकर ददरी नकईल घाट पर पक्का पुल का निर्माण किया जाए, गौरी बाजार बंद पड़ी शीतगृह को चालू किया जाए, प्रत्येक विधानसभा में राजकीय आवासीय इंटरमीडिएट कॉलेज व नवोदय विद्यालय का स्थापना हो, रामरक्षन में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थापना की जाए, इंदूपुर गौरी बाजार में संचालित राजकीय महाविद्यालय में सभी विषयों के प्रोफेसर की नियुक्ति की जाए तथा क्लास संचालित किया जाए साथ ही आवासीय सुविधा प्रदान किया जाए तथा इंदूपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जाए, गोरखपुर मंडल के देवरिया गोरखपुर कुशीनगर में बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए प्रत्येक नगर पंचायत स्तर पर कारखाने उद्योग लगाया जाए तथा महिलाओं के रोजगार के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए, लगभग 50 वर्ष पुराना रामलक्षन शिव मंदिर का सुंदरीकरण किया जाय, रसोई गैस में 50% की सब्सिडी उपभोक्ताओं को दिया जाए, इलाहाबाद हाई कोर्ट का खंडपीठ गोरखपुर देवरिया जिला के मध्य स्थापित की जाए।
मुख्य रूप से रामप्रसाद निषाद, प्रभु दयाल निषाद, वीरेंद्र निषाद, एडवोकेट श्रवण कुमार निषाद, बेचू प्रसाद निषाद, अभिषेक निषाद, विकास निषाद, सुनील निषाद, सुमित निषाद, घरभरन निषाद, जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश निषाद, श्रेया निषाद, हरिशंकर निषाद,लालू प्रसाद निषाद, राजेश कुमार मौर्या, मिथिलेश कुमार, कामेश्वर निषाद, शिला देवी, सीता देवी, द्रोपती निषाद, तिलक निषाद, श्याम बिहारी निषाद, गुड्डू निषाद, केशव निषाद, योगेश कुमार, रामस्नेही निषाद, हरिओम निषाद, सुनील निषाद, नूपुर कुमारी, संदीप निषाद, हिमांशु चौहान, लौहर निषाद सहित लगभग सैकड़ो कार्यकर्ताओ और स्थानीय नागरिकों की भीड़ जमी रही।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर