अमेठी। आज राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बाल विकास परियोजना शाहगढ़ के केंद्र कोहार, लोहानपुर, गरथोलिया और सोराव में पोषण माह के अन्तर्गत किशोरियों की साइकिल रैली, मेंहदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय की किशोरी बालिकाएं, विद्यालय के शिक्षक गढ़,आगनवाड़ी कार्यकत्री, केंद्र के बच्चे, समूह की महिलाओं और गांव की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पोषण माह में साइकिल रैली, मेंहदी और रंगोली के माध्यम से जन जागरूक किया गया।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी