जनपद प्रातापगढ । थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम सभा छतरपुर सांप डसने से युवक की हुई मौत परिजनों में मचा हड़कंप विकास सरोज पुत्र दयाराम सरोज उम्र 22 वर्ष अपने घर के बरामदे में रात में सो रहा था।
उसी दौरान जहरीले सांप ने आकर पैर में डस लिया जब युवक ने झटका तो क्रोधित सांप ने गले के पास और हाथ पर काट लिया परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर दौड़े जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पूरा मामला है अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर शिवाला रघना गांव का।
रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24 न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश