पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रेस विज्ञप्ति
बरेली 02 अक्टूबर, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ मिशन के अन्तर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक मनाये जा रहे ’स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ के तहत रेलवे अधिकारी क्लब, इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155वीं जयंती एवं भारत के गौरव व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मंडल रेल सुश्री रेखा यादव ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संघठन, इज्जतनगर नरवो द्वारा संचालित माॅडल जूनियर हाई स्कूल, न्यू माॅडल काॅलोनी, इज्जतनगर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता से संबंधित ड्राइंग, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं में ग्रुप-ए (प्राइमरी) में ड्राइंग प्रतियोगिता में वर्षा कश्यप ने प्रथम, सौरभ ने द्वितीय तथा तन्वी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोेगिता में अंश विश्वकर्मा, अर्जुन तथा अराधना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा क्विज प्रतियोगिता में यश मीना, वान्या तथा नूर फातिमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-बी (जुनियर हाई स्कूल) में ड्राइंग प्रतियोगिता में अराधना, अनप्रीत तथा राहिला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में अंशिका भालिया, पल्लवी तथा समृद्वि सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा क्विज प्रतियोगिता में खुशी भल्ला, अंजू तथा फरीहा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही, उन्होंने सर्वश्रेष्ठ स्टेशन के अंतर्गत इज्जतनगर स्टेशन को प्रथम एवं काठगोदाम स्टेशन को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ डिपो श्रेणी मे टनकपुर डिपो को प्रथम एवं रामनगर डिपो को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ रनिंगरुम का प्रथम पुरस्कार टनकपुर रनिंगरूम को व द्वितीय पुरस्कार शाहजहाॅपुर रनिंगरूम को प्राप्त हुआ। इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय को सर्वश्रेष्ठ कार्यालय का प्रथम पुरस्कार जबकि सिगनल विभाग के कार्यालय को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाईमित्र सर्वश्री अनूप, रामशंकर, पंकज भारती, आदित्य एवं पप्पु को भी मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कार से सम्मानित कर उत्साहवर्द्धन किया। मैत्री सामुदायिक केन्द्र, इज्जतनगर में 27 सितम्बर, 2024 को आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, इज्जतनगर की टीम को उत्कृष्ठ नाटक प्रस्तुति के लिए भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर, इज्जतनगर में नियंत्रण कक्ष के सामने स्थित स्काउट-गाइड के श्रीखण्ड वाटिका में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल सहित समस्त शाखा अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर