अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पुरस्कृत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2024 के शुभ अवसर पर जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में फिट इण्डिया शपथ ग्रहण एवं 5 किमी0 पैदल चाल स्वच्छता फ्रीडम रन पुरूष/महिला वर्ग तथा जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार मिश्र द्वारा शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि 5 किमी0 पैदल चाल पुरूष/महिला वर्ग में अंश मलिक व छाया अग्रहरी को प्रथम, अस्मित कुमार व निशा पाल को द्वितीय, नरसिंह व आराध्या मिश्रा को तृतीय, अनुभव व अर्चित यादव को चतुर्थ, रोहित विश्वकर्मा व साक्षी पाल को पंचम तथा चन्दन यादव व रचना अग्रहरी को पष्ठम स्थान प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता में टीम-ए (महाकाल कबड्डी क्लब, राजकीय इण्टर कालेज, राजेश मशाला क्लब,) एवं टीम-बी (मार्डन पब्लिक स्कूल, कम्पोजिट स्कूल हथकिला, गॉधी इण्टर कालेज व आर्मी कबड्डी क्लब) के मध्य खेला गया।
जिसमें महाकाल कबड्डी क्लब 20-18, राजकीय इण्टर कालेज 16-12 व गॉधी इण्टर कालेज 14-10 से विजेता तथा राजकीय इण्टर कालेज 17-9, गॉधी इण्टर कालेज 14-12 व गॉधी इण्टर कालेज 21-20 से उपविजेता टीम घोषित हुई। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी मा0 राजेश अग्रहरी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद व मो0 मो सर्रफ खॉ, जिला खेल कार्यालय अमेठी के मो0 नदीम, मो0 आरिफ सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी