गोरखपुर। तहसील चौरी चौरा में स्थित 60.49 एकड़ भूमि को तहसील चोरी चोरा एसडीएम प्रशांत वर्मा का ऐतिहासिक आदेश। जंगल की भूमि पर अबैधानिक तरीके से दर्ज दर्जनों से अधिक काश्तकारों का नाम निरस्त कर 60.49 एकड़ भूमि जंगल के नाम खतौनी में दर्ज कराई। श्री वर्मा कि इस आदेश से वर्षों से जंगल की भूमि पर कागज काश्तकारों में हड़कंप मच गया है। प्रश्न है कि आखिरकार सरकारी भूमि पर दर्जनों से अधिक काश्तकारों का नाम कैसे दर्ज हुआ जांच का विषय है। ऐसे तो सिंचाई विभाग की भूमि को भी तहसील चौरी चौरा अंतर्गत ग्राम सभा जंगल रसूलपुर नंबर 2 में लोगों ने कब्जा कर लिया है इसका भी जांच होना नितांत आवश्यक है।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर