ग्राम पंचायत गौनर में कुड़ा निस्तारण के लिए बना RRC सेंटर में कार्य कर रहे महिलाओं का भुगतान के साथ खिलवाड़ कर रहे सचिव, रोजगार सेवक ,जेई अन्य अधिकारी या सरकार हम ग्राम प्रधान को कर्मचारी फसानें का कर रहे हैं तैयारी। सरकार के आदेशानुसार घर घर से कुड़ा निस्तारण लगभग दो महीने से चल रहा है अभी तक इन सभी महिलाओं का कोई भुगतान नहीं किया गया इस लिए काम करने से मना कर रही महिलाएं सही बात है जो गांव से गंदगी उठा रही है उसको पैसा नहीं मिलेगा तो क्यों काम करने जाएंगे दिवाली खराब ना हो इसलिए सभी को दो दो हज़ार रुपए ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया हम दावे के साथ कह रहे हैं। सरकार कि योजना को असफल बना रहे हैं सरकारी कर्मचारी।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर