राजकीय बौद्ध संग्रहालय
गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन) द्वारा स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को मध्यान्ह 12.00 बजे राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर में ‘‘सरदार पटेल-एकीकरण के शिल्पी विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी‘‘ एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डाॅ0 हितेश सिंह, असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, दर्शन शास्त्र विभाग, सी0सी0एस0 विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि के साथ किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष चन्द्र चैधरी, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर एवं श्री के0 के0 पाण्डेय, इतिहासकार, गोरखपुर ने भी सरदार पटेल के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
उक्त प्रदर्शनी के अवलोकन करने के उपरान्त मुख्य अतिथि डाॅ0 हितेश सिंह ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल बहुत ही दूरदर्शी थे, जिन्होंने जाति-सम्प्रदाय से हटकर सर्वप्रथम हम सबको भारतीय होने का सन्देश दिया और कहा कि हमें अपने देश के सभी नागरिकों को भारतीयता की नजर से देखने की जरूरत है। अन्यथा देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखना संभव नहीं है। यही हमारे संविधान की मूल भावना भी हैं। भारत को एकता एवं अखण्डता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल वास्तविक शिल्कार थे। इस सम्बन्ध में गांधी, अम्बेडकर एवं नेहरू जी के योगदान/संयुक्त प्रयास को भी भुलाया नहीं जा सकता। हमें वर्तमान परिवेश में जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने देशवासियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं वैज्ञानिक चेतना को पैदा करना ज्यादा जरूरी है, तभी हम भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे सरदार पटेल के जीवन-संघर्षों से सम्बन्धित दुर्लभ एवं ऐतिहासिक छायाचित्रों की सराहना करते हुए संग्रहालय के इस अद्भूत प्रयास के लिए शुभकामना व्यक्त की। संग्रहालय के उप निदेशक डॉ0 यशवंत सिंह राठौर ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सम्बन्ध में संक्षिप्त प्रकाश डाला।
प्रदर्शनी में पटेल जी के बाल्यकाल से निर्वाण प्राप्ति तक की ऐतिहासिक घटनाओं एवं उनके जीवन-संघर्षों का चित्रांकन किया गया है। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि को संग्रहालय के उप निदेशक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर0जे0 अनुराग ने किया। उक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन में श्री शिवनाथ, लेखाकार का विशेष सहयोग सराहनीय रहा। उक्त अवसर पर श्री मिन्नत गोरखपुरी, बसन्तलाल, रामनरेश चैधरी, एड0 सन्तोष कुमार, सुधीर कुमार, भालचन्द्र मिश्रा, ओम यादव, सौरभ तिवारी, शिवम यादव, धीरज कुमार, रविन्द्र गौतम एवं अर्चना राय आदि गणमान्यजन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर