Sat. Jan 11th, 2025

अश्वमेघ-2024 – क्रिकेट फाइनल में अग्नि ने नीर को हराया

By admin Dec 18, 2024

वार्षिक खेल प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 में अग्नि हाउस का दबदबा

सैफई (इटावा) 18 दिसंबर 2024। अनिल कुमार पाण्डेय। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के फैकेल्टी ऑफ नर्सिंग द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 के क्रिकेट के फाइनल मुकाबलों में अग्नि टीम विजयी रही। इस मुकाबले में नीर और अग्नि हाउसेस के बीच हुए मुकाबले में आलोक ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस देते हुए अपनी टीम की ओर से 24 रन की व्यक्तिगत पारी खेली साथ ही दो विकेट लेकर अपनी टीम को विजयी भी बनाया।

उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नीर टीम की तरफ से अग्नि टीम को 57 रन का लक्ष्य 6 विकेट के नुकसान पर दिया गया। वहीं दूसरा फाइनल मैच नीर हाउस एवं अग्नि हाउस की गर्ल्स टीम के बीच खेला गया जिसमें नीर हाउस ने अग्नि हाउस को 59 रन का लक्ष्य दिया जिसे बहुत आसानी से अग्नि टीम की सलामी जोड़ी प्रतीक्षा और माधुरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हासिल कर ली। संयुक्त रूप से प्रतिष्ठा और माधुरी मैन ऑफ द मैच रहीं।

अग्नि टीम ने 7 ओवर में 59 रन का लक्ष्य एक विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। अन्य मुकाबलों में गर्ल्स ग्रुप के 100 मीटर रेस में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर वायु अग्नि और नीर हाउसेस की छात्राएं रही जबकि 200 मीटर की रेस में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर अग्नि पृथ्वी और नीर हाउसेस की छात्राएं रहीं। 400 मीटर रिले रेस में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर अग्नि वायु और पृथ्वी हाउसेस की छात्राएं रहीं। बॉयज ग्रुप के 100 मीटर रेस में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नीर अग्नि और पृथ्वी हाउसेस के छात्र रहे जबकि 200 मीटर की रेस में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर पृथ्वी अग्नि और नीर हाउसेस के छात्र रहे। 400 मीटर रिले रेस में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पृथ्वी अग्नि और नीर हाउसेस के छात्र रहे।बॉयज ग्रुप से कैरम प्रतियोगिता के मुकाबले में प्रथम और द्वितीय स्थान पर पृथ्वी हाउसेस के छात्र रहे। तृतीय स्थान पर वायु हाउसेस के छात्र रहे। गर्ल्स ग्रुप से कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीर हाउसेस द्वितीय स्थान पृथ्वी हाउसेस का रहा।

सायमुल हसन संपादक

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *