दन्त चिकित्सा में उत्कृष्टता कार्य के लिए पीएफए फेलोशिप से सम्मानित
सैफई (इटावा)18 दिसंबर 2024। अनिल कुमार पाण्डेय। यूपीयूएमएस के दन्त चिकित्सा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) राजेश कुमार ठाकुर एवं एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ प्रेरणा कटारिया को इन्दौर में आयोजित 38वें पियरे फाॅचर्ड अकादमी के दीक्षांत समारोह में पीएफए फेलोशिप प्रदान की गयी। यह फेलोशिप पीएफए इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. चेरिल ब्रैडफोर्ड बिलिंग्सले, चेयरमैन डॉ. सुभाष गर्ग, वर्तमान चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार चुग और पीएफए जर्नल के मुख्य संपादक डॉ. ओ.पी. खरबंदा की उपस्थिति में दिया गया। यह प्रतिष्ठित फेलोशिप मुख्य रूप से दन्त चिकित्सा में बेहतरीन पेसेन्ट के साथ शिक्षा एवं शोध के लिए दिया जाता है। इस प्रतिष्ठित फेलोशिप के मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) पी0के जैन, प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष प्रो0 (डा0) आदेश कुमार, कुलसचिव प्रो0 (डा0) चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 (डा0) एस0पी0 सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो0 (डा0) अतुल कुमार सिंह विभाग के अन्य फैकेल्टी मेम्बरस् ने प्रो0 (डा0) राजेश कुमार ठाकुर एवं डाॅ प्रेरणा कटारिया को बधाई दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डाॅ) पी0के0 जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय के दन्त चिकित्सा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) राजेश कुमार ठाकुर एवं एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ प्रेरणा कटारिया को दन्त चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि दोनों फैकेल्टी मेम्बरस् पेरियोडाॅन्टोलाॅजी में बेहतरीन कार्य कर रहे है।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ