25 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद कर मुकदमा किया दर्ज
गोरखपुर। अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है कुटीर उद्योग के रूप में पनप रहे इस व्यापार को समाप्त करने के लिए समय-समय पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन अवैध कारोबार में संलिप्त लोग महिलाओं को आगे करके कारोबार को फल फूल रहे हैं आज आबकारी विभाग की टीम ने राजघाट थाना क्षेत्र के अमृतानी में अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश दी तो हड़कंप मच गया टीम ने मौके से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में एक मुकदमा दी पंजीकृत कराया है ।
अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार, के आदेश के अनुपालन में बुधवार को ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2,एस.एन.वर्मा व क्षेत्र -7, सुधीर कुमार द्वारा मयस्टाफ थाना राजघाट के ग्राम- अमरुतानी में दबिश दी गयी| दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर