उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय श्री अविनाश पांडे जी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में दबरई स्थित मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा यह टिप्पणियां की गई है ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान हैं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं। एडवोकेट, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, विद्याराम वर्मा एडवोकेट विद्याराम वर्मा विजय चतुर्वेदी आरटीआई के जिला अध्यक्ष हिंदी निवर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी, विनोद कुमार दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहें।
फिरोजाबाद से आदेश कुमार की खास रिपोर्ट