गोरखपुर : सूरजकुंड पुल से स्कूटी सवार युवती पुल से नीचे नाले में गिरी लगा गंभीर चोटें तिवारीपुर पुलिस ने युवती को नाले से निकालकर जिला चिकित्सालय भेजा सूरजकुंड पुल से आए दिन कोई ना कोई मोटरसाइकिल या एक्टिवा सवार मोड पर तेज गति से आने वाले गिरकर जान गवा देते हैं अभी एक हफ्ता पूर्व ही एक युवक पुल से गिर गया था जिसकी मौत हो गई थी।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर