Tue. Apr 29th, 2025

आर.एस. एकेडमी में वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर परीक्षा फल वितरित किया

By admin Apr 1, 2024

करहल : क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर में स्थित आर.एस. एकेडमी में वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर परीक्षा फल वितरित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर राजीव यादव ने कहा कि छात्राओं ने पूरे वर्ष जो मेहनत से पढ़ाई की है इसका परिणाम अच्छे नंबरों से पास कर मिला है।

विद्यालय में मुख्य अतिथि सुरेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष, शैलेंद्र यादव प्रधान, फूलन सिंह यादव प्रधान राजीव यादव डायरेक्टर ने अपने कर कमल से विद्यालय में प्रथम स्थान अपने वाले 11 छात्रा छात्राओं, द्वितीय स्थान अपने वाले 11 छात्राओं और तृतीय स्थान पाने वाले 13 छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेधावी बच्चों को मेडल बनाकर सम्मानित किया गया। शैलेंद्र यादव प्रधान ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है शिक्षक अपने छात्र को बेहतर से शिक्षा देकर उसका भविष्य बनता है।

अब बाबा के अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं तभी उनका भविष्य उज्जवल होगा।विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों में सृष्टि, साक्षी, रोशनी, मुस्कान, पल्लवी, रोशनी यादव, मोहिनी, अजय, करिश्मा, राहुल, दीपक, शुभी आदि बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर मीना यादव प्रधानाचार्य, निलेश, प्रवीण, प्रवेश, विकास, आलोक यादव, सौरभ, अवनीश, शिवम, बलराम, पिंटू, बिष्ट, प्रेमशिला, मेघा, बेबी, सोनम शर्मा, प्रतीक्षा, बबीता अध्यापकगण मौजूद रहे।

स्कूल में अध्यापन कार्य हेतु उड़ीसा, केरल के अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है।

सायमुल हसन एडिटर इन चीफ

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *