कुचामन सिटी(हर्षित अग्रवाल)
कुचामन सिटी:-शहर के पुराना रोडवेज बस स्टैंड स्थित कनोई पार्क में मिली देवी देवताओं मूर्तियां चितावा थाना के दौलतपुर गांव से पिछले दिनों चोरी हुई थी।मंदिर के पुजारी रूपचंद वैष्णव ने बताया कि दौलतपुरा स्थित ठाकुर जी मंदिर से पिछले दिनों मूर्ति चोरी हुई थी, यह मूर्ति अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे।दरअसल यह धातु की मूर्तियां हैं,जिन्हें चोरी करने के बाद कुचामन के कनोई पार्क में छुपाकर चले गए थे।मूर्ति मिलने के बाद संभावना जताई जा रही थी,कि यह मूर्तियां किसी मंदिर से चुराई गई है,और फिर कनोई पार्क में जाकर छुपाकर चला गया ।जब पुलिस ने छानबीन की तो दौलतपुरा के पुजारी ने इसकी पुष्टि की।अब पुलिस चोरों की तलाश में है.
शहर के कनोई पार्क में रविवार की सुबह सफाई कर्मचारी ने बताया कि वह सफाई कर रहा था उसे समय उसे एक टेबल के पीछे भगवान की चार मूर्तियां पीछे पड़ी दिखाई दी।भगवान की मूर्तिया पार्क में छुपाई हुई मिलने की सूचना पर शहर के लोग पार्क में इकट्ठा हो गए इसके बाद इसकी सूचना कुचामन पुलिस थाना अधिकारी व नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला को दी।
उपसभापति हेमराज चावला ने मौके पर पहुंचकर बताया कि यह मूर्तियां पीतल या अष्टधातु की प्रतित होती है।जिसकी संभावना है कि किसी चोर ने मंदिर से मूर्ति चुराकर यहां छुपाया था। कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।और सभी मूर्तियों को अपने कब्जे में लिया।कुचामन थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है,यह मूर्तियां कहा से चुराई गई है।ओर किसने यह मूर्तियां पार्क में रखी है।ओर आसपास के किसी मंदिर से कोई मूर्तियां चोरी हुई जिससे मूर्तियों की सच्चाई पता लगाई जा सके।