गाजीपुर पहुंचे सपा राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव के जाने के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से जब मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने योगी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा के जो माफिया गुंडे उनकी गोद में बैठे हैं चाहे वह बृजेश सिंह हो चाहे त्रिभुवन सिंह हो तथा अन्य लोग उनके हो उनकी गाड़ी की तलाशी भी नहीं ले सकते।
कार्रवाई करना तो बहुत दूर की बात है। उमर अंसारी ने कहा कि अखिलेश यादव ने मेरे घर आकर मेरे वह मेरे परिवार का जो हौसला बढ़ाया है उसके लिए हम ऋणी हैं उनके। हालांकि बात करें तो पूर्वांचल की जनता जानती है माफिया बृजेश सिंह कौन है। अखिलेश का दौरा 45 मिनट का रुकना बहुत कुछ संदेश दे गया है।
नियाज अहमद पूर्वी यूपी प्रभारी