यह गिरोह जनपद में लंबे समय से सक्रिय था जिसकी तलाश पुलिस को कई समय से थी और लंबे समय से जनपद में यह शस्त्र फैक्ट्री संचालित की जा रही थी जिसकी कार्यवाही के चलते भारी संख्या में अवैध शस्त्र व शास्त्र बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं।
मैनपुरी : थाना करहल पुलिस ने लंबे समय से संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ । आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ऑपरेशन शिकंजा के तहत मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है मौके से शस्त्र बनाने वाले एक अभियुक्त सिकन्दर पुत्र सुनील कुमार निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना करहल मैनपुरी को गिरफ्तार किया है । जिसके कब्जे से भारी संख्या में अवैध शस्त्र बने अध बने तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि यह शस्त्र फैक्ट्री लंबे समय से संचालित थी और यहां से अवैध शस्त्र बनाकर अच्छे दामों में बाहर जाकर बेच दिया करते थे । लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते करहल क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह तथा थाना करहल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ