Fri. Apr 4th, 2025

गोरखपुर नेशनल हाईवे देशी शराब की दुकान के कारण गंदगी का लगा अंबार

By admin Mar 27, 2025

स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान को हटाए जाने की मांग की

गोरखपुर : मुख्यमंत्री के गृह जनपद में कचरा व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गोरखपुर नेशनल हाईवे रोड माधव फिलिंग पेट्रोल पंप के ठीक सामने शंकर आई हॉस्पिटल के बगल में दक्षिण तरफ देशी शराब का ठेका खुला है। जिस कारण कचरा व गंदगी भारी मात्रा में एकत्रित हो रहा है। आने जाने वाले लोगों को कचरे से निकलने वाली बू बीमारियों को दावत दे रही है। कचरे में पन्नी, मदिरा की बोतले, पाउच इकट्ठा हो रहे हैं। इसके कारण नेशनल हाईवे पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है।
जबकि योगी आदित्यनाथ का कहना है कि हमारा गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर रूप से बनाएंगे किसी प्रकार का गंदगी नहीं होगी। स्थानीय लोगों का कहना है देशी मदिरा की दुकान नेशनल हाईवे से हटाकर लोकल रोड पर स्थानांतरित कराई जाए। लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बनकर देख रहा है।

राजेंद्र पांडेय संवाददाता गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *