Tue. Apr 22nd, 2025

करहल के सन्त विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती

By admin Apr 15, 2025

करहल (मैनपुरी): भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में करहल स्थित सन्त विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. जे. पी. यादव द्वारा दीप प्रज्वलन और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। अपने संबोधन में उन्होंने बाबा साहब को महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, लेखक, समाजसेवी और संविधान निर्माता के रूप में याद किया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब के पास 32 डिग्रियाँ और 9 भाषाओं का ज्ञान था। उनका बनाया गया संविधान आज भी भारत के हर नागरिक के जीवन का आधार है।

डॉ. यादव ने कहा कि समाज के वंचित, दलित, मजदूर, महिलाएं और बच्चे आज जो समान अधिकारों का लाभ पा रहे हैं, उसका श्रेय बाबा साहब को ही जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया के अनेक देश आज बाबा साहब के विचारों और सिद्धांतों को अपनाकर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और योगदान पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत सिंह, सोहित कुमार, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, बृजेन्द्र, प्रभात कुमार, सुधीर यादव, सुधीर कश्यप, नजमा, सोनी, सिमरन, नंदकिशोर, दीपक, पूनम, सदफ अल्सिफा, रीता, हरिसर यादव, सचिन, वबीता सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

नजमुल हसन संसू

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *