Fri. Dec 20th, 2024

विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं उचित दर विक्रेता

By admin Apr 22, 2024

करहल : तू डाल-डाल में पात-पात वाली कहावत पिछले 4 दिन से करहल के उचित विक्रता चरितार्थ करते हुए राशन कार्ड धारकों के फिंगरप्रिंट लेने के बाद तीसरे दिन राशन लेने आने की कहकर टरका रहे हैं।शासन ने राशन डीलरों द्वारा की जा रही घटतौली की शिकायत को रोकने के लिए अप्रैल महीने से नया सिस्टम चालू किया है। राशन डीलरों द्वारा सिस्टम को न मानते हुए पर्ची निकालने के बाद राशन डीलर अपने निजी कांटे से ही तौलकर राशन दे रहे हैं। होता यह है कि राशन डीलर कर्ड धारक काफिंगरप्रिंट लेने के बाद सरकार द्वारा दिए गए कांटे पर यूनिट के हिसाब से बांट रखकर राशन वितरण किए जाने की पर्ची तो निकल रहे हैं। मगर इस कांटे से राशन नहीं दे रहे हैं।फिंगरप्रिंट लेने के बाद तीसरे दिन राशन लेने आने की कहकर कार्ड धारक को खाली थैलों के साथ घर भेज देते हैं।

राशन लेने जाने वाले बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक परेशान हैं। इनको इस गर्मी में राशन की दुकान के तीन-तीन चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। जिला सप्लाई ऑफीसर कयामुद्दीन खां अंसारी को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।इसकी शिकायत कुछ लोगों ने एसडीएम नीरज द्विवेदी से भी की है। एसडीएम द्विवेदी का कहना है कि मामले की जांच कर कर नियम विरुद्ध चलने वाले उचित दर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते हैं डीलर जब राशन कार्ड धारक तौल को लेकर राशन डीलर से बहस करता है। तब राशन डीलर का जवाब होता है। तुमको सरकार की तरफ से राशन फ्री मिल रहा है। जितना मिल रहा है उतना ले जाओ वरना इतना भी नहीं दूंगा और तुम्हारा परमिट कैंसिल करा दूंगा।

सायमुल हसन संपादक

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *