मैनपुरी : माननीय तेज प्रताप सिंह सांसद जी के निर्देशन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की सुपुत्री आदिति द्वारा ग्राम हिंदूपुर, टीकराहार, सेहार, दुदवा, प्रेमपुर, घुसूपुर ग्रामों में तूफानी भ्रूमण कर घर-घर जाकर वोट मांगे उनका गांव में हर घर पर भव्य स्वागत तथा फूल वाला द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता देवी द्वारा चांदनी का मुकुट पहनकर स्वागत किया।
उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रधान अवधेश सिंह सोच तथा संजू प्रधान ग्राम पंचायत के बिरसिंहपुर करौलिया तथा सेक्टर प्रभारी फूल सिंह छोटू कौशल में नरेंद्र सिंह वेद प्रकाश सोम प्रकाश मान सिंह कप्तान साहब कंवर पाल सिंह दिनेश प्रकाश आंबेडकर धर्मपाल रमेश सिंह एवं अनिल प्रधान दुढ़वा तथा अन्य बूथ प्रभारी गंभीर सिंह तथा अन्य लोगों द्वारा भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड पड़ी तथा माता बहिनों एवं नौजवानों का कहना था कि बेटा आपके आने की क्या जरूरत थी हम लोग तो वैसे भी आपके ही वोट देते तथा उनका भविष्य स्वागत किया गया
सायमुल हसन संपादक
7300507250