Mon. Dec 23rd, 2024

संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में यूनियन टेस्ट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया

By admin May 21, 2024

करहल : कस्बे के संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में यूनिट टेस्ट का परीक्षाफल वितरित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. जेपी यादव ने पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अभिभावकों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों के साथ पढ़ाई में ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि स्कूल 6 घंटे का होता है लेकिन बाकी समय विद्यार्थी का घर पर बीतता है। आप लोग स्वयं ध्यान नहीं देंगे तो बच्चे का मन पढ़ाई की तरफ कम लगता है।

जेपी यादव ने कहा कि कोई भी परीक्षा परिणाम बच्चों का मूल्यांकन तय करता है उसकी पढ़ाई में कितना ग्रोथ हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छुट्टियों के लिए बच्चों को काम दिया गया है उसको आप लोग समय से पूरा करवा दे। प्रबंधक सरिता यादव ने बताया कि विद्यालय में गर्मियों की छुट्टियां हो गई है लेकिन उससे पहले पीटीएम मीटिंग में सभी अभिभावकों को निर्देश दिया गया। घरों में अभिभावक खेल-खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कारण इसके लिए कई तकनीकी तरीका ही बताए गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहित कुमार अखिलेश कुमार, हरि सर, प्रभात कुमार, प्रफुल्ल चौहान, विजेंद्र पांडे ,विजय, पुष्पेंद्र, धर्मवीर अनूप, संतोष, सचिन, बबीता रीता, निसार अंजुम, सदफ, एमन, निरत वर्मा, सोनम, अनामिका, सदफ, मीना, मधु, आदि मौजूद रहे।

सायमुल हसन एडिटर इन चीफ

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *