विद्यालय में मदर्स डे सेलिब्रेशन मनाया गया
करहल । कस्बा के प्रयाग पब्लिक स्कूल में टर्मिनल प्रथम परीक्षा का परीक्षा पत्र घोषित किया गया। इसके साथ ही मदर्स डे सेलिब्रेशन में सभी छात्रों की माताऔ ने भाग लिया। कई तरह के खेल खेले गए और विजेताऔ को पुरस्कार दिया गया। सभी छात्रों ने अपनी माताओं के साथ डांस किया, सिंगिंग की और सभी माताओं के बीच डांस चेयर कॉम्पिटिशन भी हुआ। कस्बा करहल के प्रयाग पब्लिक स्कूल में को टर्मिनल प्रथम परीक्षा का परीक्षा पत्र घोषित किया गया। इसके साथ ही मदर्स डे सेलिब्रेशन में सभी छात्रों की माताऔ ने भाग लिया। कई तरह के खेल खेले गए और विजेताऔ को पुरस्कार दिया गया। सभी छात्रों ने अपनी माताओं के साथ डांस किया, सिंगिंग की और सभी माताओं के बीच डांस चेयर कॉम्पिटिशन भी हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला दुबे द्वारा महिला कंपटीशन में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने किया और उन्होंने कहा की हर दिन माता-पिता के लिए खास है जननी जन्म से ही महान है सीता सावित्री और गुरु दुर्गा मां जैसे बने हमें यह आशा है। इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुणेंद्र यादव, निदेशिका प्रीति यादव वीरेंद्र सिंह यादव, प्रभारी ओमकार सिंह, बारेलाल, विद्याराम, आशीष ,नजमुल हसन, श्रीमती सेजल ,करुणा, पूजा भारद्वाज, पूजा शुक्ला, संध्या शर्मा, शिल्पी, रागनी, रजनी आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ