मिर्ज़ापुर – गुरुवार को नगर के फतहां स्थित मिर्जापुर सिंचाई विभाग डाक बंगले में मिर्जापुर डिजिटल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा धूमधाम के साथ हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर डी एन विश्वकर्मा (पेंशनर संघ) व शैलेंद्र रस्तोगी समाजसेवी मौजूद रहे । इस मौके पर डिजिटल मीडिया के बढ़ते आयाम और चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे बारी बारी से वक्ताओं द्वारा डिजिटल मीडिया के बढ़ते आयाम और चुनौतियां विषय पर पर अपनी अपनी राय रखी गई । इस मौके पर क्लब के संस्थापक सपनेश पटेल ने कहा कि पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सराहने के लिए ही हर साल 30 मई के दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है. साल 1826 में 30 मई के दिन ही हिंदी का पहला अखबार उदन्त मार्तण्ड निकाला गया था जिसके संपादक जुगल किशोर शुक्ला थे. इस पत्र के पहली बार छपने के दिन को ही हिंदी पत्रकारिता दिवस का दिन मान लिया गया।।
डिजिटल मीडिया प्रेस क्लब के संस्थापक सपनेश पटेल ,अश्वनी सिंह ,अध्यक्ष तपेश विश्वकर्मा सचिव गौरव विश्वकर्म कार्यक्रम संयोजक शिवम गुप्ता मीडिया प्रभारी रजनीश सोनकर साथ ही सदस्य के रूप में नीरज शर्मा, रवि शंकर यादव, कृपांक, रिशु बिंद, श्याम जी गुप्ता, पिंटू सोनकर, सर्वेश यादव, शिव शंकर विश्वकर्मा, तुषार विश्वकर्मा, कृष्ण सिंह, पंकज, मालवीय, बालाजी, अशोक, विष्णु कांत पांडे, योगेश पाण्डे, आदि दर्जनों युवा पत्रकार मौजूद रहे।
रवि शंकर ब्यूरो चीफ मिर्जापुर